पूठ खास। रोहटा रोड पर मंगलवार सुबह बाइक सवार दो युवक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। पूठखास निवासी 22 वर्षीय आलम पुत्र अकरम उर्फ नफीस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उसका साथी मासूम चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और जाम लगा दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
रोहटा थाना क्षेत्र के पूठखास निवासी जावेद ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसका मौसेरा भाई 22 वर्षीय आलम पत्थर की ठेकेदारी का काम करता था। मंगलवार सुबह आलम अपने साथी 20 वर्षीय मासूम के साथ सीडी डीलक्स बाइक से मेरठ काम पर जा रहा था।