संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा
हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की टेक्सटाइल्स सिटी क्षेत्र में स्थित नकली दवाई बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए फैक्ट्री संचालक को 25 लाख रुपए की नकली दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया है।छापेमारी में एंटीबायोटिक, बुखार, बदन दर्द आदि की दवाईयां भी मिली है जिनको सील किया गया है। आरोपितों के द्वारा इस फैक्ट्री को लगभग पांच माह से संचालित किया जा रहा था।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में टैक्सटाइल्स सिटी में स्थापित रुस्तम इंडस्ट्रीज पर मुखबिर की सूचना पर औषधि महानियंत्रक के नेतृत्व में पुलिस ने फैक्ट्री पर छापामार करवाई कर संचालक को 25 लाख रुपए की नकली दवाइयां के साथ गिरफ्तार किया है। जांच टीम ने बताया कि भारत सरकार के औषधि महानियंत्रक डॉ राजीव सिंह रघुवंशी और प्रदेश हेड डॉक्टर हेमंत चौधरी एवं औषधि निरीक्षक हीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में टैक्सटाइल्स सिटी पिलखुवा में स्थित रुस्तम इंडस्ट्रीज पर छापामार कार्रवाई की गई।
फैक्ट्री संचालक अजय शर्मा निवासी आलमपुर को दवाईयां बनाने का लाइसेंस नहीं होने के चलते गिरफ्तार कर फैक्ट्री से बहुत बड़ी मात्रा में नकली दवाईयो का जखीरा बरामद करने के साथ दो ब्लस्ट दो स्ट्रिप मशीनों एवं दवाईयों को सील कर दिया गया है। सीडीएससीओ उत्तरी क्षेत्र राकेश कुमार ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जीएसके कंपनी की मौके से ओगमेटिन 625 एमजी और जाइडिस कैडिला कंपनी मार्क की डेकलोपेरा पेरासिटामोल की दवाईयां बरामद की गई हैं