नई दिल्ली: दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक बड़ी इमारत गिर गई है। बुधवार को हुए इस हादसे में दर्जनों लोगो के मलबे में दबने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पांच दमकल की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य जारी है। हादसे के बाद अब तक लगभग 10 लोगों को बचाए जाने की सूचना प्राप्त हो रही है। इमारत की जर्जर हालत के कारण इस हादसे का होना बताया जा रहा है।
दिल्ली फायर ब्रिगेड को आज सुबह 9.11 बजे इमारत ढहने के संबंध में कॉल आई। हादसे की सूचना पर पहुंची दिल्ली पुलिस, NDRF, दिल्ली फायर सर्विसेज और अन्य एजेंसियां बचाव अभियान चला रही हैं। अभी तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है। यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश जारी है।
दिल्ली की संभावित मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,”करोल बाग इलाक़े में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने ज़िलाअधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएँ और इस हादसे के कारणों का पता लगाएँ। हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं। इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।”