हापुड़ के पीरबाउद्दीन स्थित अंबेडकर स्कूल में स्वागत के दौरान मुस्लिम बच्चों को रोली का टीका लगाए जाने पर हंगामा हो गया। अभिभावकों ने स्कूल में आकर आक्रोश जताया और नारेबाजी की। सूचना पर अधिकारियों में अफरा तफरी मच गई। भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया, बीएसए के समझाने पर लोग शांत हुए।
एक जुलाई से परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई शुरू हुई। पहले दिन शासन के आदेश पर बच्चों का स्वागत फूल वर्षा, टीके से किया जाना था। इसके लिए अधिकारियों को अलग अलग स्कूलों में जाने के निर्देश दिए। अंबेडकर स्कूल में डीआईओएस ने बच्चों का स्वागत किया।
बच्चों को रोली का लगाया टीका
इस दौरान वहां मुस्लिम बच्चों को रोली का टीका लगा दिया गया। इसकी सूचना अभिभावकों को मिली, जिस पर बड़ी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंच गए। उन्होंने टीका लगाए जाने का विरोध किया। अधिकारियों ने शासनादेश का हवाला दिया, लेकिन अभिभावक हंगामा करने लगे। इसकी सूचना पर पुलिस बल स्कूल में पहुंचा।
दोपहर ढाई बजे तक भी इस मामले को उठाया जाता रहा। बीएसए ने लोगों को समझाया, पुलिस ने भी लोगों से शांत हो जाने को कहा। दोपहर करीब पौने तीन बजे विद्यालय को शिक्षकों ने बंद किया। जिलेभर के अन्य स्कूलों में भी टीका लगाकर स्वागत किया गया। लेकिन बहुत से स्कूलों में सिर्फ पुष्प वर्षा ही की गई ताकि इस तरह का विवाद न हो।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने बताया कि शासन से ही बच्चों को टीका, मालाएं पहनाकर स्वागत करने के आदेश थे। अंबेडकर विद्यालय में भी यही प्रक्रिया अपनायी गई, विरोध कर रहे अभिभावकों को समझाया गया, जिसके बाद वह शांत होकर वापस लौट गए।