लखनऊ। नए कानून के तहत सबसे पहले लखनऊ में चोरी की FIR दर्ज

आँखों देखी
2 Min Read

लखनऊ में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) का पहला मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा निगोहा थाना पुलिस ने चोरी के मामले में दर्ज किया है। धारा 305 लगाई गई है। घटना ​कुशमौरा गांव की है। चोरी की वारदात सोनू कश्यप के घर हुई है। वह कैटर्स का काम करते हैं।

सोनू ने बताया कि रविवार रात घर के बाहर सो रहे थे। तभी दीवार कूदकर घर के अंदर घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। बक्से और आलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए का सामान और नकदी उठा ले गए हैं। इस दौरान रात में गांव के श्याम लाल प्रजापति के घर से एक जोड़ी टप्स, सोने की झाला, मंगलसूत्र, पायल और 29 हजार की नगदी सहित अन्य सामान चोरी हुए थे।

आहट पर उठे तो भाग गए चोर

सोनू कश्यप को किसी की आहट सुनाई दी। वह नींद से जाग गए। इस दौरान दो लोग बाउंड्री पर खड़े थे। इस पर उन्हें शक हुआ। घर में जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। बीएनएस की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है।

1 जुलाई से लागू हुआ है नया कानून

भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत एक जुलाई से सरकार द्वारा बनाए नए कानून लागू हो गए हैं। यानी नए कानून के तहत अब आरोपियों पर आईपीसी की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article