मुजफ्फरनगर। शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग, जिंदा जला चालक

आँखों देखी
2 Min Read

मुजफ्फरनगर में सुबह होने से पहले ही बड़ा हादसा हो गया। हाईवे स्थित नसीरपुर मोड पर डीसीएम ट्रक में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिसमें चालक की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाकर आग पर काबू पाया। चालक के आग में पूरी तरह झुलसे शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के नसीरपुर मोड पर शॉर्ट सर्किट के कारण डीसीएम ट्रक में आग लगने की बात सामने आई है। प्रभारी निरीक्षक नई मंडी कोतवाली बबलू कुमार ने बताया कि बहादुरगढ़ हरियाणा से छत के पंखों के पार्ट्स ट्रक में लोड कर हरिद्वार ले जाए जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि डीसीएम ट्रक को चालक राहुल पुत्र पलटन उर्फ मुन्ना निषाद निवासी लदौरा वानरपुरा अहरोला जनपद आजमगढ़ चल रहा था। जानकारी में आया है कि जब चालक राहुल डीसीएम ट्रक को हाईवे स्थित नसीरपुर मोड पर लेकर पहुंचा तो शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि राहुल ट्रक में ही गंभीर रूप से झुलस गया। जलते ट्रक को देखकर एक यात्री ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंची और किसी प्रकार आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक ट्रक चालक राहुल पूरी तरह से जल चुका था। जलने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने राहुल का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। ट्रक के नंबर से गाड़ी मलिक की पहचान की गई है। जिससे चालक का नाम और पता मालूम हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक पंखों के पार्ट्स लेकर हरिद्वार जा रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article