हापुड़ की पिलखुआ कोतवाली के गांव निडोरी में दो सगे मासूम भाई बहनों को जहरीले सांप ने डस लिया। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर परिजन जागे तो सांप के डसने की जानकारी हुई। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सिंभावली के गांव बक्सर निवासी शाहिद पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के साथ पिलखुवा के गांव निड़ोरी में रहते हैं। वहीं पर रहकर फर्नीचर का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है। बुधवार की देर रात शाहिद अपने परिवार के साथ जमीन पर ही कपड़ा बिछाकर सो रहा था। अचानक सुबह करीब चार बजे दोनों बच्चे रोने लगे। बच्चों के रोने की आवाज सुनकर पति-पत्नी उठे।
अस्पताल लेकर पहुंचे परिजन
उन्होंने देखा तो एक सांप दरवाजे की तरफ तेजी से जा रहा था, जिसे देखकर पत्नी की चीख निकल गई। घर में चीख पुकार की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी नींद से जाग गए। परिजनों ने आनन-फानन में दोनों बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरो ने जांच के बाद इनायत (4) और शाहिब (2) को मृत घोषित कर दिया।
पैतृक गांव पहुंचे परिजन
अपने बच्चों को खोने के बाद माता-पिता गहरे सदमे में हैं। परिजन दोनों मासूम बच्चों के शवों को लेकर अपने सिम्भावली के पैतृक गांव बक्सर पहुंचे तो चीख-पुकार मच गई। दोनों मासूमों के शवों को देखने वाले अपनी आखों से आंसू नहीं रोक पाए।