मेरठ। बेटी से छेड़छाड़, बचाने आए पिता के साथ मारपीट‚ घटना के 4 दिन बाद की मौत

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र में 16 जून को युवती के साथ गांव के दबंगों ने छेड़छाड़ की थी। मामले की जानकारी मिलने युवती का पिता और परिवार के लोग दबंगों का विरोध करने पहुंचे। इस पर दबंगों ने युवती के पिता पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था।

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल पिता को लोहियानगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया था। जहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार शाम को युवती के पिता की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी।

लोहिया नगर थाना क्षेत्र के गांव तातीना में 16 जून को गांव की ही रहने वाली एक युवती निकट की दुकान पर सामान लेने पहुंची थी। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले सलमान ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। पीड़िता ने दबंग आरोपी सलमान का विरोध किया तो दबंग ने पीड़िता की दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई कर दी। किसी तरह दबंग आरोपी से अपनी जान बचाकर पीड़िता अपने घर पहुंची और घटना के संबंध में परिवार वालों को जानकारी दी।

छेड़छाड़ और मारपीट की जानकारी मिलने पर युवती का पिता और परिवार के लोग दबंग के घर पहुंचे। जहां दबंग ने अपने परिवार के लोगों के साथ मिलकर युवती के पिता पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। दबंग के हमले में युवती का पिता गंभीर रूप से घायल हो गया था।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पिता को लोहिया नगर क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। जहां उपचार के दौरान बृहस्पतिवार शाम को उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया इस दौरान परिवार के लोग अस्पताल पर पहुंच गए और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने तक शव को उठाने से इनकार कर दिया।

Share This Article