मेरठ के रोहटा थाना क्षेत्र में NSG कमांडो के भाई से मारपीट की गई। कमांडो चेन्नई से छुट्टी लेकर मेरठ में आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने पहुंचा तो उसकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही। उसे थाने पर टरका दिया गया। पीड़ित बृहस्पतिवार को एसएसपी से शिकायत करने पहुंचा। कमांडो ने कहा कि उसका भाई घायल हालत में पड़ा है लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा।
चेन्नई से मेरठ आया शिकायत करने
रोहटा गांव निवासी सोनू चौधरी पुत्र शोकेंद्र रसूलपुर रोहटा का रहने वाला है। चेन्नई में एनएसजी कमांडो है। सोनू ने बताया कि गांव में मुकुल और सौरभ नामक युवकों ने उसके भाई मोनू के साथ मारपीट की है। उसे जान से मारने की नीयत से उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद मेरा भाई बुरी तरह घायल है और जिंदगी मौत के बीच जूझ रहा है। मेरे भाई ने किसी तरह हमलावरों से भागकर अपनी जान बचायी। मेरे भाई को हमलावरों से बचाने के लिए उन आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
मेडिकल अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा
वहीं एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक युवक हत्या करने की धमकी दे रहा है, युवक कह रहा है कि चौकी थाने में नाम है तेरा, मुकुल मल्लाहपुर नाम है मेरा तेरा यहीं कत्ल करूंगा।
पुलिस ने कमांडो की तहरीर पर सौरभ उर्फ मोंटी, मुकुल मोदी, अज्ञात के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
पूरे मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि एनएसजी कमांडो के भाई जो रोहटा गांव में रहते हैं उनसे कुछ लोगों ने गांव में मारपीट की है, मुकदमा दर्ज किया गया है आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं।