चुनाव खत्म होते ही टोल और दूध के दामो में बढ़ोतरी‚ अब डीजल-पेट्रोल के दाम भी छुएंगे आसमान

महंगाई की शुरूआत टोल टैक्स और दूध की कीमतो से हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में जहां टोल टैक्स के दाम बढ़ा दिए गए है वहीं गुजरात की कंपनी अमूल ने देशभर में दूध के दाम 3 रूपए बढ़ा दिए हैं।

Ravi Chauhan
4 Min Read

मेरठ। देश में चुनाव का दौर खत्म हो चुका है‚ अब आप कमर तोड़ महंगाई के लिए तैयार हो  जाइए। क्योंकि पिछले कई महीने से स्थिर चल रही महंगाई से सरकार ने रोक हटा ली है। महंगाई की शुरूआत टोल टैक्स और दूध की कीमतो से हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में जहां टोल टैक्स के दाम बढ़ा दिए गए है वहीं गुजरात की कंपनी अमूल ने देशभर में दूध के दाम 3 रूपए बढ़ा दिए हैं।

यूपी में हाइवे पर अब अधिक टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स की बढ़ी दरें 3 जून से लागू करने का फैसला किया है। इससे नेशनल हाइवे से एक शहर से दूसरे शहर जाने वालों को ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

चुनाव आचार संहिता की वजह से अब तक इस पर रोक लगी थी। बढ़े टोल टैक्स का सीधा असर जिले से रोजाना आने-जाने वाले करीब 3 लाख छोटे और भारी वाहनों पर पड़ेगा। NHAI के परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि अब वाहन चालकों को पहले के मुकाबले 5 से 25 रुपया ज्यादा टोल टैक्स देना पड़ेगा।

अमूल दूध 3 रूपए महंगा

अमूल ब्रांड के तहत मिल्क प्रोडक्ट्स की बिक्री करने वाले गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। अमूल दूध खरीदना अब महंगा हो जाएगा। अमूल की नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड 500 एमएल दो रुपये प्रति लीटर बढ़कर 33 रुपये का हो गया है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल टी स्पेशल दूध के दाम बढ़ा दिए गए हैं। अब अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये/लीटर से बढ़कर 66 रुपये/लीटर हो जाएगी। जबकि अमूल टी स्पेशल की प्रति लीटर कीमत 62 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो जाएगी। इतना ही नहीं, अमूल शक्ति की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 62 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी, साथ ही दही की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। अमूल भैंस के दूध की 500 एमएल की थैली अब 35 रुपये के बजाय 37 रुपये जबकि एक लीटर वाले पैक की कीमत 70 के बजाय 73 रुपये हो गई है। नई कीमतें आज यानी सोमवार को सुबह से ही प्रभावी हो गई हैं।

अब डीजल और पेट्रोल की बारी

चुनाव के बाद जनता को महंगाई के लिए कमर कसके रखनी होगी क्योकि जल्द ही डीजल और पेट्रोल के साथ सीएनजी गैस भी महंगी होने वाली है। दाम बढ़ने से खाने पीने की चीजे भी महंगी होना तय है।माल भाड़ा बढ़ने से हर प्रकार की वस्तुए महंगी होना तय है। किराया भी जल्द ही महंगा होने वाला है। महंगाई बढ़ने से इसका सीधा असर आम आदमी को होने वाला है।

बता दें कि चुनाव की वजह से पिछले करीब एक साल से डीजल और पेट्रोल की कीमते स्थिर चल रही थी। जनता नाराज न हो इसके लिए सरकार ने कंपनियाे को कीमते नही बढ़ाने का निर्देश दिया हुआ था‚ लेकिन अब चुनाव खत्म होते ही यह रोक हटा ली गई है। अब कंपनिया जल्द ही दामो में बढ़ोतरी करने वाली हैं।

Share This Article