Stormy Daniels Donald Trump Controversy: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के संबंध मामले में ताजा अपडेट सामने आया है। मंगलवार को अमेरिका की अदालत में मामले की सुनवाई हुई तो कोर्ट में पीड़िता स्टॉर्मी डेनियल्स गवाही देने पहुंचीं।
उन्होंने कोर्ट को बताया कि कैसे डोनाल्ड ट्रंप ने उसके साथ यौन संबंध बनाए और पैसे देकर उन्हें चुप कराने की कोशिश की? फिर उल्टा उन्हीं पर मुंह बंद रखने के लिए एक लाख 30 हजार डॉलर मांगने का आरोप लगा दिया। करीब 5 घंटे डेनियल्स ने अपनी आपबीती सुनाई।
होटल मे डिनर पर बुलाया था ट्रंप ने
डेनियल्स ने कोर्ट को उस शाम की कहानी बताई, जो उसने ट्रंप के साथ बिताई थी। साल 2006 की बात है, ट्रंप ने उन्हें अपने महलनुमा लेक ताहो होटल में डिनरी के लिए बुलाया था। जब वह उनके सुइट में पहुंची तो ट्रंप ने रेशमी पायजामा पहना हुआ था, लेकिन उन्हें देखकर उसने प्लेबॉय मैग्जीन के फाउंडर ह्यू हेफनर का नाम लेकर छेड़ा।
इसके बाद ट्रंप ने कपड़े बदलने की बात कही और वह वॉशरूम चली गई। डेनियल्स ने बताया कि जब वह वॉशरूम से बाहर आई तो उसने देखा कि ट्रंप ने पायजामा उतार रखा था। वह टीशर्ट और शॉर्ट्स में खड़ा था। उसने जाने की कोशिश की तो ट्रंप ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके बांहों में लेकर करीब आने की कोशिश करने लगा।
दोनों के बीच कई बार संबंध बने थे
डेनियल्स ने बताया कि उसने ट्रंप से कहा कि यह ठीक नहीं। उनकी पत्नी क्या सोचेगी? तो ट्रंप ने जवाब दिया कि उसकी चिंता मत करो। हम दोनों तो एक कमरे में साथ भी नहीं सोते। इसके बाद ट्रंप ने उन्हें बिस्तर पर गिरा दिया और संबंध बनाए, लेकिन ट्रंप ने इस दौरान कंडोम का इस्तेमाल नहीं कया, जबकि उन्होंने इस्तेमाल करने को कहा था, लेकिन ट्रंप ने मना कर दिया।
इसके बाद दोनों के बीच कई बार संबंध बने। अब चुनाव के समय ट्रंप उनसे पीछा छुड़ाना चाहते हैं, इस डर से कि कहीं उनके संबंधों के बारे में दुनिया को पता न चल जाए। डेनियल्स ने बताया कि 2007 में गर्मियों में लॉस एंजिल्स में भी दोनों मिले थे। दोनों के संबंधों की गवाह ट्रंप की सलाहकार रहीं होप हिक्स भी हैं, जिन्होंने कोर्ट में गवाही देकर सच बताया था।