UP NEWS: यूपी के मऊ जनपद में जमीनी विवाद के चलते छोटे भाइयों ने मिलकर बड़े भाई की हत्या कर डाली। मृतक सीआरपीएफ का जवान था जिसकी तैनाती चंडीगढ़ में थी। हाल ही में वह अपने पैतृक गांव जमुनीपुर आया था। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना दोहरीघाट के जमुनीपुर गांव की है‚ जहां जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार 1:30 बजे सगे भाइयों में मारपीट हो गई। इस मारपीट में बड़ा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महेश को उसके छोटे भाइयों ने लाठी-डंडों से जमकर पीटा। सिर में गंभीर चोट आने की वजह से महेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में ही उपचार के दौरान महेश ने दम तोड़ दिया।
घटना के बाद मृतक के पिता की ओर से अपने दो बेटों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है।