मेरठ: किठौर थाना क्षेत्र के गांव माछरा से 40 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुई 6 वर्षीय मासूम बच्ची का शव गांव के बाहरी छोर पर एक बोरे में बंधा हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। गांव से सौ मीटर की दूरी पर शव मिलने की सूचना पर फोरेंसिक, डॉग स्क्वायड व एसएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की।जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
आपको बता दे की बीती 14 जनवरी को थाना किठौर के गांव माछरा निवासी अर्जुन सिंह की 6 वर्षीय पुत्री लवी शाम के समय खेलते हुए घर से गायब हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाना किठौर में दर्ज कराई थी। पुलिस के अथक प्रयास के बाद भी बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर बच्ची की बरमादगी की मांग भी की थी।
शनिवार की शाम लवी का शव गांव के बाहरी छोर पर स्थित एक खेत में बोरे में बंधा हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर घटना के बाद से थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे आदि की जांच कर रही है। बच्ची का 40 दिन बाद शव मिलने से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।