Bharat jodo nyaya yatra: लोकयभा क्षेत्र अमेठी जो हर समय चर्चा में रहता है। यहां का सियासी संग्राम कई मायनों में खास माना जा रहा है. इस सीट को गांधी परिवार की पारिवारिक सीट कहा जाता था. संजय गांधी, राजवी गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी यहां से सांसद बने. राहुल 2004 से 2019 तक यहां से चुनकर दिल्ली पहुंचते रहे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में ये ट्रेंड बदल गया. कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली इस सीट से बीजेपी की स्मृति ईरानी सांसद बनीं और तभी से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच टकराव चल रहा है.
भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंच रही है अमेठी
यह टकराव आज और भी तेज होने की आशंका है. राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर अमेठी पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर हैं. ईरानी यहां जन संवाद यात्रा भी निकालेंगी। ऐसे में एक ही दिन राहुल-प्रियंका और स्मृति ईरानी की अमेठी में मौजूदगी से दोनों पार्टियों के समर्थकों का उत्साह चरम पर होगा.
यात्रा की सभी तैयारियां पूरी
जानकारी के मुताबिक, यात्रा के स्वागत के लिए अमेठी में कई जगहों पर तैयारियां की गई हैं. राहुल-प्रियंका का रोड शो अमेठी-गौरीगंज शहर में प्रस्तावित है. इसके साथ ही गौरीगंज स्थित कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक भी होनी है. सुल्तानपुर-रायबरेली हाईवे पर गांधीनगर-बाबूगंज के बीच ऐधी में कांग्रेस की जनसभा होगी। यहां उनके साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल होंगे.
यात्रा में अखिलेश भी शामिल हो सकते हैं
इसके साथ ही माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी इस यात्रा में शामिल हो सकते हैं. आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने हाल ही में पत्र लिखकर कहा था कि वह अमेठी या रायबरेली में इस यात्रा में हिस्सा लेंगे. हालाँकि, इस बारे में अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि सपा ने कहा है कि पहले सीटों का बंटवारा तय हो जाए, उसके बाद ही सपा मुखिया इस यात्रा में शामिल होंगे.
यह भी पढ़े : STOCK MARKET: ऑल टाइम हाई के करीब खुला निफ्टी, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में तेजी
स्मृति ईरानी भी पहुंच रही हैं अमेठी
कांग्रेस के इस दौरे के अलावा स्मृति ईरानी भी आज शहर पहुंच रही हैं. उनका अपने संसदीय क्षेत्र में चार दिनों का दौरा प्रस्तावित है. पहले दिन वह जनसंवाद विकास यात्रा के जरिए अमेठी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में भी पहुंचेंगी और ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगी. कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों के बीच कोई टकराव नहीं होना चाहिए.’ इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. इन दोनों प्रमुख राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए जिला पुलिस और प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं.