कड़ी चेकिंग के बाद अभ्यर्थियों को मिला प्रवेश, पहले दिन 1288 ने छोड़ी परीक्षा

आँखों देखी
2 Min Read

मेरठ: में कड़ी सुरक्षा के बीच रविवार को दूसरे दिन भी पुलिस भर्ती परीक्षा शुरू हो गई है. सुबह आठ बजे से केंद्रों पर अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया। कड़ी जांच के बाद ही अंदर प्रवेश की अनुमति दी गई। आज भी 35 केंद्रों पर 38,016 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं, पहले दिन 1288 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी.

मेरठ में पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग सेंध न लगा सके, इसके लिए विशेष सुरक्षा बरती जा रही है. ऐसे में रविवार को होने वाली परीक्षा में चेकिंग और सख्त कर दी गई. सुबह से ही केंद्रों के बाहर अभ्यर्थियों की कतार लगी रही. आठ बजे से प्रवेश शुरू कर दिया गया। किसी भी गैजेट को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं थी। सुबह साढ़े नौ बजे तक प्रवेश दिया गया। डीएम और एसएसपी ने केंद्रों का निरीक्षण किया।

परीक्षा को लेकर शनिवार को शहर में जाम लगा रहा. शाम को परीक्षा के बाद शहर से मेरठ दिल्ली हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर भी अभ्यर्थियों की भीड़ रही। भीड़ के कारण बसों में पैर रखने की जगह नहीं थी। धोखेबाज चालकों ने मनमाना किराया वसूला। रविवार को भी परीक्षा के बाद जाम की आशंका है.

कल 1288 ने परीक्षा छोड़ दी

शनिवार को प्रथम पाली में कुल 35 परीक्षा केंद्रों पर कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों 19,008 के सापेक्ष 18,423 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। 585 ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों के विरुद्ध उपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 19008 थी, जबकि अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या 703 थी.

Share This Article