Farmer protest: पंजाब में रेलवे ट्रैक पर किसानों का जमावड़ा, ट्रेनें रोक रहे प्रदर्शनकारी

आँखों देखी
1 Min Read

किसान विरोध: पंजाब-हरियाणा सीमा पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जारी गतिरोध के बीच तीन केंद्रीय मंत्रियों की एक समिति आज एक बार फिर चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बातचीत करेगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री अर्जुन मुंडा, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी समेत विभिन्न मांगों को लेकर शाम पांच बजे यहां किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे. दोनों पक्षों के बीच यह तीसरे चरण की बातचीत होगी. किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च का आज तीसरा दिन है.

Share This Article