सीएम योगी के बयान पर मौलाना सिराज खान का पलटवार, बोले- ज्ञानवापी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में करेंगे अपील

आँखों देखी
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में राम मंदिर, काशी और मथुरा के मुद्दे पर विधानसभा में बयान दिया था. जमीयत-ए-उलेमा, मुंबई के अध्यक्ष मौलाना सिराज खान ने इस पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि शायद योगी आदित्यनाथ को बाबरी मस्जिद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला पढ़ना चाहिए. वह फैसला कोर्ट ने हिंदू आस्था के आधार पर दिया था. ज्ञानवापी मस्जिद पर जिला कोर्ट का फैसला. हम उसके खिलाफ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. क्योंकि हमें न्यायालय से न्याय मिलने पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी का पूरा बयान राजनीतिक है. हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं.

सीएम योगी के बयान पर क्या बोले मौलाना?

मौलाना ने आगे कहा कि कोई भी मुसलमान कभी भी मंदिर तोड़कर बनाई गई मस्जिद या हड़पी हुई जमीन पर बनी मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ेगा. ये पूरी कहानी बनी हुई है. मथुरा और काशी का मामला कोर्ट में चल रहा है. हम कोर्ट के फैसले का इंतजार करेंगे. एआईएमपीएलबी अपना पक्ष रखने के लिए वहां मौजूद है।’ उन्होंने कहा कि सीएम योगी समेत बीजेपी शासित राज्यों के सीएम या पार्टी नेताओं द्वारा दिए जा रहे ऐसे बयान बताते हैं कि बीजेपी को 2014 के लोकसभा चुनाव में जीत की कोई गारंटी नहीं दिख रही है. कुछ याद आ रही है। इसी वजह से हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं. क्योंकि बीजेपी को मुस्लिम वोटों की जरूरत नहीं है.

शरीयत के नियमों दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं

मौलाना सिराज खान ने कहा कि मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त करेंगे लेकिन शरीयत के नियमों में किसी का दखल बर्दाश्त नहीं करेंगे. मुसलमान 1400 साल से शरीयत कानून का पालन कर रहे हैं. ऐसे में वह यूसीसी के कानून के तहत अचानक खुद को कैसे बदल लेंगे. सीएम पुष्कर सिंह धामी भी हिंदू हैं. देश के संविधान में हिंदुओं के विवाह और उनके व्यक्तिगत कानून भी हैं। वह अपनी इच्छानुसार रह सकता है या शादी कर सकता है। मुसलमानों का इससे कोई लेना-देना नहीं है. ऐसे में मुस्लिम पर्सनल लॉ में हस्तक्षेप क्यों किया जा रहा है? हम इसके खिलाफ कोर्ट भी जायेंगे.

Share This Article