मेरठ: 17 दिन से लापता 13 वर्षीय किशोरी का नाले में मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Manoj Kumar
2 Min Read

उत्तर प्रदेश: मेरठ जिले के मेडिकल थाना क्षेत्र की कालियागढ़ी बस्ती से 17 दिन पूर्व लापता हुई 13 वर्षीय किशोरी का शव नाले में मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को नाले से निकाल पोस्टमार्टम को भेज दिया। वही परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया।

जानकारी के मुताबिक बुधवार को मेडिकल थाना इलाके में जागृति विहार एक्सटेंशन में स्थित एक नाले में किशोरी शव दिखाई दिया। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। उधर शव देखे जानकारी मिलने पर 20 जनवरी से लापता 13 वर्षीय किशोरी जानवी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने शव की पहचान लापता जानवी के रूप में की। पुलिस ने नाले से शव को बहार निकाला तो परिजनों ने हत्या का आरोप लगा हंगामा कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानवी के परिजनों ने बताया कि जानवी 20 जनवरी को समान खरीदने गई थी। इसी बीच लापता हो गई थी। जिसकी गुमशुदगी मेडिकल थाने में दर्ज कराई थी।मेडिकल थाना प्रभारी सूर्यदीप बिश्नोई ने बताया कि लापता किशोरी का शव मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Share This Article