यशस्वी जयसवाल का धमाका, इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक, बने ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय

आँखों देखी
2 Min Read

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए थे. पहले दिन के हीरो यशस्वी जयसवाल ने खेल के दूसरे दिन अपनी पारी 179 रनों से आगे बढ़ाई और दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने 277 गेंदों में 200 रन का आंकड़ा छुआ. इस दौरान उन्होंने 18 चौके और 7 छक्के लगाए.

ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने

सुनील गावस्कर ने महज 21 साल और 227 दिन की उम्र में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया था. विनोद कांबली गावस्कर से भी आगे हैं. कांबली ने 21 साल 32 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दोहरा शतक लगाया है. अब जयसवाल ने दोहरा शतक लगाया है और उन्होंने 22 साल 37 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है. वह भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं.

टेस्ट में भारत के लिए दोहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

21 साल 32 दिन – विनोद कांबली (1993)बसे युवा बल्लेबाज

21 वर्ष 277 दिन – सुनील गावस्कर (1971)
22 साल 37 दिन – यशस्वी जयसवाल (2023)*

WTC में भारत की ओर से चौथा दोहरा शतक

यशस्वी जयसवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. यशस्वी जयसवाल से पहले मयंक अग्रवाल, विराट कोहली और रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोहरा शतक लगा चुके हैं. वहीं, चार साल बाद यह पहला मौका है जब टीम इंडिया के किसी बल्लेबाज ने दोहरा शतक लगाया है।

WTC में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
215 – मयंक अग्रवाल
254*-विराट कोहली
212 – रोहित शर्मा
243 – मयंक अग्रवाल
208* – यशस्वी जयसवाल (खबर लिखे जाने तक)

Share This Article