उत्तर प्रदेश के शामली में शनिवार सुबह एक युवक की क्रिकेट खेलने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया गया कि युवक सर्राफ व्यापारी का इकलौता पुत्र था। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के आवास पर लोगों की भीड़ लग गई। युवक की मौत से सर्राफा बाजार में दुकानें बंद रही।
जानकारी के अनुसार, शहर के टंकी रोड विवेक विहार निवासी सर्राफ व्यापारी सुखमाल वर्मा का पुत्र कुलदीप (28 वर्ष) रोजाना की तरह शनिवार सुबह वीवी पीजी कॉलेज के मैदान में साथियों के साथ क्रिकेट खेलने गए थे। बताया गया कि सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलना ही शुरू किया था। कुलदीप गेंद फेंकते ही पिच पर गिर गया। साथी खिलाड़ियों ने उसे तुरंत उठाया लेकिन वह कुछ बोल नहीं सके। इसके बाद उसे कार से सहारनपुर रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया गया है कि सुखमाल वर्मा की बड़ा बाजार में ठाकुरद्वारा मंदिर के निकट सर्राफ की दुकान है। कुलदीप भी अपने पिता की साथ दुकान पर ही काम में हाथ बंटाता था। कुलदीप की खेलते हुए अचानक मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कुलदीप तीन बहनाें का इकलौता भाई था। मृतक की पत्नी व बहनों समेत पूरे परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। मृतक कुलदीप की 13 माह की एक बेटी है। चिकित्सकों ने युवक की हृदय गति रुकने से मौत होना बताया है।
घटना की जानकारी मिलते ही उनके आवास पर लोगों की भीड़ लग गई। लोग पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में लगे रहे। उधर, युवक की मौत होने पर ठाकुरद्वारा के आसपास पर सर्राफा बाजार बंद रहा। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मेरठ, नोएडा, अमरोहा आदि जगहों पर क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ियों की ग्राउंड में मौत होने की कई खबर सामने आईं है। क्रिकेट खेलते हुए युवकों की हार्ट अटैक से मौत होने से लोग हैरान हैं।
संवाददाता: सलीम फारूकी