मेरठ: आठवें मीडिया चैलेंजर कप में हिंदुस्तान टीम को हराकर राष्ट्रीय चैनल एकादश ने किया जीत से आगाज

Manoj Kumar
3 Min Read

मेरठ: आईटीआई साकेत क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले जा रहे आठवें मीडिया चैलेंजर कप में दूसरी पूरी में राष्ट्रीय एकादश टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए हिंदुस्तान की टीम पर 18 रनों से जीत हासिल की। राष्ट्रीय एकादश की तरफ से सोनू ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 60 रन बनाए। उनको मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इससे पहले पहली पारी में  दैनिक जागरण और उपज मीडिया के बीच खेले गए मैच में उपज की टीम ने जागरण को 70 रनों से करारी शिकस्त दी।

आपको बता दें कि मेरठ में आठवें मीडिया चैलेंजर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे सोमवार को दूसरी पारी में राष्ट्रीय एकादश और हिंदुस्तान की टीम के बीच हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राष्ट्रीय एकादश ने 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। राष्ट्रीय एकादश के दोनो सलामी बल्लेबाज सोनू और कार्तिक शर्मा ने शुरू में संभलकर खेलते हुए सधी हुए शुरुआत दी दोनो बल्लेबाजों ने पहले दस ओवरों में 83 रन बनाए। जिसके पश्चात कार्तिक शर्मा 37 रन बनाकर आउट हुए। सोनू भी 60 रन बनाकर रन आउट हुए। जिसके बाद सचिन ने 31, दुष्यंत त्यागी ने 24 रन का योगदान दिया। हिंदुस्तान की तरफ से अरविंद और अमन ने दो दो विकेट लिए।

197 रनों का पीछा करने उतरी हिंदुस्तान की टीम ने तेज शुरुआत करते हुए पहले दस ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी। लेकिन राष्ट्रीय एकादश के कप्तान मनोज कुमार ने गेंदबाजी का जिम्मा खुद संभालते हुए रनो पर अंकुश लगाया। जिसके पश्चात राष्ट्रीय एकादश के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हिंदुस्तान की टीम को 19.4 ओवर में 177 रनों पर ढेर कर 18 रनों से मैच जीतकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। हिंदुस्तान की तरफ से नीरज 43 रन, अमित 37 रन, और सोनू ने 36 का योगदान दिया। राष्ट्रीय एकादश की तरफ से कप्तान मनोज ने दो, दुष्यंत ने दो, हमीद ने दो, तथा वसीम ने दो विकेट लिए।

इससे पहले पहली पारी में उपज मीडिया और दैनिक जागरण के बीच हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उपज की टीम ने 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में दैनिक जागरण की टीम केवल 183 रनों पर ढेर हो गई। जागरण की तरफ से सचिन ने 69 रन, कप्तान रजनीश ने 12 रन बनाए। उपज की तरफ से जावेद ने नाबाद 142 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनको मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Share This Article