मेरठ: रविवार को गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर क्रिकेट खेलते समय खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 36 वर्षीय खिलाड़ी की इस तरह मौत से सभी स्तब्ध हैं। मृतक दुष्यंत वर्मा मेडिकल प्रोफेशन में थे। उनके परिजनों ने बताया कि दुष्यंत को कभी सीने में दर्द या हार्ट जैसी कोई समस्या नहीं थी। युवक की मौत से उसके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार शहर के वर्किंग प्रोफेशनक्स लोगो ने मिलकर क्रिकेट टीमें बनाई हुई हैं। सभी लोग रविवार को अपनी फिटनेस के लिए मैच खेलते हैं। रविवार सुबह शहर के गांधी बाग क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर ओल्ड गन vs ब्लास्टर नामक टीमों के बीच मैच था। टॉस जीतकर ओल्डगन की तरफ से खिलाड़ी दुष्यंत वर्मा पुत्र बिजेंद्र वर्मा (36) बैटिंग करने के लिए आया।
बताया गया कि 4 ओवर बैटिंग कर चुके दुष्यंत की अचानक तबियत खराब हो गई तो वह खेलना बंद कर आराम करने लगे। लेकिन 15 मिनट बाद दुष्यंत फिर से बल्लेबाजी करने पिच पर पहुंच गए। इसी दौरान अचानक से खिलाड़ी के सीने में तेज दर्द उठा और वह पिच पर गिर पड़े। तुरंत ही उसके साथी खिलाड़ी उसको मेट्रो अस्पताल में ले गए जहां दुष्यंत की मौत हो गई। डॉक्टरों ने मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।