कैराना। बाइक-ट्रक भिड़ंत में बाइक सवार राजमिस्त्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा कार्रवाई के उपरांत पीएम के लिए भेज दिया है।
बृहस्पतिवार की अलसुबह मोहल्ला सैदमीर झिंझाना निवासी राजमिस्त्री शमशीर (38)पुत्र शमीम अपनी स्प्लेंडर बाइक संख्या यूपी 19 के 5998 पर सवार होकर मोहल्ले के ही मजदूर फरमान पुत्र मोहमद अली को लेकर कैराना आ रहा था, जैसी ही वह भूरा बाईपास मंदिर पर पहुंचे तो तेजरफ्तार ट्रक चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस दौरान शमशीर सड़क पर जा गिरा और उसे गंभीर चोट लग गई।
थोड़ी देर बाद ही गंभीर घायल शमशीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मचा गया। इसी बीच सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सीएचसी ले आई।और घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया,जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर मेरठ के लिए रेफर कर दिया है।
बाद में पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के संबंध में मृतक के भाई सलीम पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला सैदमीर झिंझाना ने कोतवाली में तहरीर देकर लापरवाह ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।