बिहार: जिलाधिकारी की कार ने 4 लोगो को कुचला, मां बेटी सहित 3 की मौत, मौके पर कार छोड़कर भागे

Manoj Kumar
2 Min Read

बिहार: मधेपुरा जिले के फुलपरास थाना क्षेत्र में दरभंगा से मधेपुरा की ओर जा रही मधेपुरा जिलाधिकारी की गाड़ी ने मां बेटी सहित 4 लोगो को कुचल दिया। जिसमे मां बेटी सहित 3 लोगो की मौत हो गई। हादसे के बाद डीएम विजय प्रकाश मीणा का ड्राइवर और सभी कार सवार फरार हो गए हैं। घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुस्साए लोगो ने डीएम की गाड़ी में तोड़फोड़ करते हुए हाइवे जाम कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दरभंगा से मधेपुर की तरफ से आ रही मधेपुरा डीएम की गाड़ी ने पहले डिवाइडर की ओर सड़क पर रंगाई का काम कर रहे दो मजदूरों अशोक सिंह और राजू सिंह को चपेट में लिया, उसके बाद सड़क किनारे रेलिंग की ओर मुड़ी गाड़ी ने महिला गुड़िया देवी (28) और उसकी 7 वर्षीय बच्ची को चपेट में ले लिया। हादसे में महिला और उसकी बेटी की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां घायल एक मजदूर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई।

हादसे में मधेपुरा डीएम की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। लोगों ने गाड़ी को घेरकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। 2016 बैच के आइएएस अधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने 11 अप्रैल 2023 से मधेपुरा में डीएम हैं। मामले को लेकर मधेपुरा डीपीआरओ कुंदन कुमार सिंह का कहना है कि गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी। हादसा कैसे हुआ यह जांच का विषय है। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस समय गाड़ी में जिलाधिकारी नहीं थे।

Share This Article