गाजा में मारे जा रहे बच्चों की मौत पर क्रिकेटर इरफान पठान का छलका दर्द‚ कहा दुनिया चुप क्यों?

आँखों देखी
3 Min Read

गाजा में इजराइली हमलो में मारे जा रहे मासूम बच्चों की मौत पर भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान बड़ी चिंता जाहिर की है। उन्हाेने कहा है कि इस युद्ध के कारण गाजा में जो बच्चे मारे जा रहे हैं, उन सबको लेकर इनका दिल दुख रहा है। ये दुनिया भर के नेताओं से अपील करके कह रहे हैं कि युद्ध रोकने में वे लोग मदद करें। गाजा के बच्चों के मारे जाने पर दुनिया भर के लोग शांत हैं, चुप हैं… इरफान पठान को इस बात का दुख है।

इरफान पठान ने ट्वीट कर अपने दुख को जाहिर किया है।  उन्होंने एक खिलाड़ी के तौर अपील की है कि दुनिया भर के नेता एकजुट होकर इन असंवेदनशील हत्याओं पर रोक लगाएँ।

अपने एक्स हैंडल पर इरफान ने पोस्ट किया, “गाजा में हर दिन 0-10 साल के मासूम बच्चों की जान जा रही है और दुनिया चुप है। एक खिलाड़ी के रूप में, मैं केवल कह सकता हूँ, लेकिन दुनिया के नेताओं के लिए एकजुट होने और इस संवेदनहीन हत्या को खत्म करने का वक्त आ गया है।”

3 नवंबर 2023 को इरफान पठान ने ट्वीट किया है। हालांकि इरफान पठान के ट्वीट पर कुछ अंधभक्तों और गैर संवेदनशील लोगों ने आपत्ती दर्ज की है। इन लोगों ने इरफान को ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक महीने पहले इस्लामी हमास आतंकियों ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल में घुस कर कत्लेआम मचाया था। महिलाएँ-बच्चे सबको बेरहमी से मारा था। इरफान के एक्स हैंडल पर तब इससे संबंधित एक भी ट्वीट नहीं था… मतलब इजरायली बच्चों की मौत पर खुद इरफान चुप रहे, लगभग एक महीने तक। हालांकि ये लोग यह भूल गए कि बच्चे हमास के हो या इजराइल के उन मासूमो का इस जंग से क्या लेना-देना है। दोनों तरफ से किसी तरफ की मासूम बच्चे या महिलाएं मारी जाए यह चिंता का विषय है।

इजराइल को हमास की दरिंदगी का बदला जरूर लेना चाहिए‚ लेकिन हमास की सजा मासूम बच्चों को क्यों दी जा रही है। रोजाना दर्जनो मासूम बच्चे इजराइली बमो से आपनी जान गवां रहे है‚ वही सैकड़ो बुरी तरह से घायल हैं जिन्हे उपचार भी नही मिल पा रहा है। बता दें कि इजराइली हमलो में अब तक गाजा के करीब 9 हजार लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 4 हजार के करीब छोटे बच्चे शामिल हैं। लेकिन चिंता की बात यह है कि इतनी बड़ी संख्या में मासूमो की मौत पर पूरी दुनिया चुप है।

Share This Article