ग्रेटर नोएडा: सचिन के लिए करवा चौथ का व्रत रखेगी सीमा हैदर

आँखों देखी
3 Min Read

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा. नोएडा के रबूपुरा में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर बुधवार को पति सचिन मीणा के लिए अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी. सीमा हैदर ने एक वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर यह जानकारी लोगों को दी है. उसने बताया कि वकील एपी सिंह को वह अपना भाई मानती है और उनकी मां ने करवा चौथ का सामान दिल्ली से भेजा है. बुधवार को करवा चौथ का मनाया जाएगा. देश भर की महिलाओं के साथ सीमा भी करवा चौथ का व्रत रखेंगी.

दरअसल, महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. सीमा हैदर ने वीडियो में बताया कि करवा चौथ का सामान पहली बार उनके मायके से भेजा गया है. वकील एपी सिंह को वह अपना भाई मानती हैं. उनके भाई एपी सिंह की मां ने यह सामान दिल्ली से उनके लिए भेजा है. सीमा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भारत बहुत अच्छा देश है, जो अन्य देशों के लोगों को भी अपना बनाकर काफी सम्मान देता है.

लगभग 5 महीने पहले सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में आई और प्रेमी सचिन मीणा के साथ रबूपुरा में रहने लगीं, पब्जी गेम खेलने के दौरान सीमा की सचिन से मुलाकात हुई और दोनों में प्यार हो गया. सीमा के भारत आने की जानकारी भारतीय एजेंसियों और स्थानीय पुलिस को लगी तो पुलिस ने सीमा हैदर और सचिन को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, तीन दिन बाद उनको जमानत मिल गई, जिसके बाद से ही सीमा उनके चारों बच्चे खूपुरा में सचिन के घर पर रह रहे हैं.

सीमा हैदर ने सचिन के घर पर रहते हुए सनातनी हिंदू धर्म अपना लिया है. तभी से वह सभी हिंदू त्योहारों को विधि विधान से मनाती हैं. इससे पहले सीमा ने तीज का त्योहार भी धूमधाम से मनाया था. बुधवार को पूरे देश में करवा चौथ का त्योहार मनाया जाएगा. इसके मद्देनजर सीमा भी पहली बार करवा चौथ का व्रत रखेंगी और अपने पति सचिन की लंबी आयु के लिए भगवान से कामना करेंगी.

 

Share This Article