खान यूनिस: इजराइल और हमास के बीच जारी युद्ध से जहां अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, वहीं दूसरी ओर कई हजार घायल भी हुए हैं. इजराइली बमबारी से हमास के कुछ आतंकवादी मारे गए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान यहां रहने वाले आम लोगों का हुआ है. युद्ध के नियमों को ताक पर रखते हुए इजराइल लगातार आम लोगों की जान ले रहा है।
गाजा में 8 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 3 हजार से ज्यादा मासूम बच्चे भी शामिल है। यहां हर तरफ मामत है‚ लोग भूख-प्यास से तड़प रहे हैं। गाजा में अब लोगों को खाने और पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. हालांकि यहां रहने वाले फिलिस्तीनियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से मदद आ रही है.
लेकिन इसके बाद भी यह मदद पूरी नहीं पड़ रही है और नागरिक व्यवस्था पूरी तरह से चरमारा गई है. ताजा जानकारी के अनुसार गाजा में हताश फिलिस्तीनियों ने सहायता गोदामों में घुसकर भोजन और स्वच्छता संबंधी आपूर्तियों को छीनना और लूटना शुरू कर दिया है. इन घटनाओं को लेकर संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यह चिंताजनक संकेत है कि नागरिक व्यवस्था टूटने लगी है.
आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध की शुरुआत बीती 7 अक्टूबर के बाद हुई, जब हमास ने अचानक ही इजराइल पर 5,000 रॉकेट दाग दिए. इसके बाद से ही इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग छेड़ दी और अब तक इजराइल की ओर से हजारों हवाई हमले किए जा चुके हैं. इस युद्ध में अब तक 9,500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इनमें से 8,000 लोग सिर्फ गाजा से हैं. इसके अलावा गाजा में 20,000 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.