येरूशलम: इस्राइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध जारी है। युद्ध के कारण केवल इस्राइल के लोग ही नही बल्कि वहां पर रह रहे कई देशों के लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हुए दहशत के साये में दिन और रात बिता रहे हैं। भारत के भी कई परिवार इस्राइल में रहते हैं। इन्ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के शोल्दा के रहने वाले मोहित रंधावा का परिवार भी है। युद्ध के कारण मोहित रंधावा उनकी पत्नी जयदीप कौर और बेटी कीरत कौर भी इस्राइल में फंस गए हैं। परिजनों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि फ्लाइट रद्द होने के कारण वह अपने देश नहीं लौट पा रहे हैं। हालांकि अभी तक परिवार सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार, किठौर क्षेत्र के शौलदा गांव निवासी मोहित रंधावा ने आईआईटी रुड़की से पीएचडी की। 2020 में मोहित पोस्ट डॉक्टोरल की पढ़ाई करने के लिए इजराइल गए थे। बाद में उन्होंने पत्नी जयदीप कौर और 3 साल की बेटी कीरत कौर को भी अपने पास इजराइल बुला लिया। शौल्दा स्थित परिजनों ने बताया कि मोहित परिवार सहित 12 अक्तूबर को वापस आने वाले थे, लेकिन आतंकवादी संगठन हमास के हमले के बाद इस्राइल में हालात तनावपूर्ण बने होने के कारण सभी उड़ानों को रद्द कर दिया।
परिजनों ने बताया कि उनका परिवार और भारतीय दूतावास भी लगातार उनके बारे में लगातार संपर्क बनाए हुए है। बता दें कि जयदीप कौर अमरोहा के भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ढिल्लो के भाई की बेटी हैं। वहीं मायके में भी परिवार की इस्राइल में फंसे होने की सूचना पर परिजन चिंतित है। उन्होंने बताया कि इस्राइल में जिस स्थान पर उनकी बेटी दामाद और नातिन है। वहां हालात सामान्य हैं, भारतीय दूतावास भी लगातार उनसे संपर्क बनाए हुए हैं।