इस्राइल के तीन लाख सैनिकों की घेराबंदी से बौखलाया हमास संघर्ष विराम को तैयार, अब तक 1600 की मौत

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
#image_title

येरूशलम: फलस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ जारी लड़ाई में इस्राइल ने हमले तेज करते हुए तीसरे दिन गाजा पट्टी की  घेराबंदी करते हुए बिजली, ईंधन व खाने-पीने के सामान की आपूर्ति रोक दी है। हमास के खिलाफ युद्ध में इस्राइल ने तीन लाख रिजर्व सैनिक भी उतार दिए। इससे दबाव में आए हमास ने संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है। गाजा पट्टी से जुड़े दक्षिणी इस्राइल की बस्तियों में लगातार हमास आतंकियों की तलाश जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जंग में दोनों पक्षों के अब तक लगभग 1600 लोगों की जान जा चुकी है। इन हालात के बीच हमास ने धमकी दी है कि अगर गाजा पट्टी पर हमले नहीं रुकते हैं तो वह इस्राइली बंधकों की हत्या कर देगा।

हमास के हमलों के बाद कई देश इस्राइल के पक्ष में उतर आए हैं। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस समेत कई देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर हमास के हमलों की निंदा की है।
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों, जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि हम लोग इस्राइल के साथ हैं। 
 

इस्राइली सेना के मुख्य प्रवक्ता एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा, हमास के नियंत्रण से दक्षिणी इस्राइल के 24 में से 15 क्षेत्र खाली करा लिए हैं। 24 घंटे में बाकी क्षेत्रों को भी मुक्त करा लेंगे। अब तक तीन लाख रिजर्व समेत करीब पांच लाख सैनिक मैदान में उतारे हैं। घुसपैठ पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। हगारी ने कहा, जिन जगहों से कंटीली बाड़ तोड़कर आतंकी घुसे थे, वहां टैंक तैनात किए हैं। हमास हमले के लिए गाजा पट्टी का उपयोग कर रहा है, हमारा लक्ष्य उसका नियंत्रण खत्म करना है। इस्राइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा, हम मानव के रूप में जानवरों से लड़ रहे हैं और उसी हिसाब से फैसले ले रहे हैं।

इजराइल की पांच लाख सैनिकों की घेराबंदी से बौखलाए हमास के वरिष्ठ नेता मूसा अबू मरजूक ने कहा, हम इस्राइल से संभावित संघर्ष विराम पर संवाद के लिए तैयार हैं। हमास के प्रवक्ता गाजी हमाद ने अरब देशों से अपील है कि इस्राइल के साथ अपने सभी रिश्तों को तोड़ दें। वहीं बताया गया की इस जंग में अभी तक दोनो तरफ से लगभग1600 लोगो की मौत हुई है। जबकि हजारों घायल हुए हैं।  इस्राइल में 73 सुरक्षाकर्मियों समेत 900 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, वहीं इस्राइल की जवाबी कार्रवाई में गाजा पट्टी में 690 फलस्तीनी जान गंवा चुके हैं।

Share This Article