उत्तर प्रदेश: सीतापुर के सिधौली स्थित एक गुरुकुल (संस्कृत विद्यालय) के एक आचार्य की बर्बरता का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में गुरुकुल का आचार्य एक छात्र को फर्श पर पटककर थप्पड़ और छड़ी से बेरहमी से मारते-पीटते हुए दिखाई दे रहा हुई। पिटाई के दौरान छात्र रहम की गुहार लगाता रहा। लेकिन आचार्य को उस पर तरस नहीं आया और वह उसे पीटता रहा। वहीं मौजूद किसी शख्स ने आचार्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस तक वीडियो पहुंचा तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सीतापुर के सिधौली स्थित संस्कृत विद्यालय (गुरुकुल) की है। यहां पढ़ाने वाले एक आचार्य सतीश ने मामूली सी बात पर छात्र दीपक को बेरहमी से पीट डाला। 2.12 मिनट के इस वीडियो में दिख रहा है कि पहले आचार्य सतीश ने कई छात्रों के सामने ही छात्र को गुरुकुल से भगाने की धमकी दी। फिर अचानक से सतीश ने छात्र दीपक को कई थप्पड़ मारे। फिर बाल पकड़ कर पीटा, इसके बाद वह उसको छड़ी से पीटने लगा। इतने में भी उस बेरहम आचार्य का जी नहीं भरा तो छात्र को उठाकर फर्श पर पटक दिया और उसके पैर के निचले हिस्से तलवों पर छड़ी की बौछार कर दी। इस दौरान छात्र रोते हुए बार बार रहम की भीख मांग रहा था।
बेरहम आचार्य सतीश ने इसके बावजूद भी मासूम छात्र दीपक को पीटना जारी रखा। अन्य छात्र पीछे खड़े दीपक की पिटाई देखते रहे। लेकिन सतीश के गुस्से को देखकर किसी अन्य छात्र की हिम्मत ही नहीं पड़ी कि वो उसको छुड़ा सकें। हालांकि, वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। आचार्य की इस हरकत की वीडियो देखकर लोगों को बहुत गुस्सा आया। जिसके बाद वीडियो पुलिस तक जा पहुंचा तो उन्होंने तुरंत इसकी जांच शुरू कर दी।
थानाध्यक्ष सिधौली राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के बाद अपेक्षित कार्रवाई की जाएगी। यह वीडियो लगभग 3 महीने पुराना बताया जा रहा है। वीडियो को लेकर कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।