वाराणसी: अस्थि विसर्जित करने आए कार सवार 2 परिवार के 8 लोगो की मौत, पूरी कार में सिर्फ 5 साल का बच्चा जिंदा बचा

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
दुर्घटनाग्रस्त कार

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में बुधवार तड़के 4:30 बजे एक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार में सवार 9 लोगों में से केवल एक 5 साल का बच्चा जिंदा बचा है। कार सवार दो परिवार के लोग पीलीभीत से वाराणसी अस्थि विसर्जन कर वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद सभी शव कार में बुरी तरह फंस गए, कार के पार्ट्स काटकर शव निकाले जा सके। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उनके घर वालों के सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।

जानकारी के अनुसार, पीलीभीत के थाना माधोटांडा स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (28) के पिता सत्यपाल की पिछले दिनों मौत हो गई थी। वही पडौस के गांव निवासी महेंद्र वर्मा के परिवार में भी किसी की मौत हुई थी।अस्थि विसर्जन के लिए दोनों ने मिलकर एक ही कार (अर्टिगा) बुक कर ली। कार में दोनो परिवारों के नौ लोग पीलीभीत से वाराणसी आए थे। अस्थि विसर्जन कर सभी लोग वापस वाराणसी से पीलीभीत लौट रहे थे।

बताया गया कि अस्थि विसर्जन कर लौटते समय वाराणसी-जौनपुर हाईवे पर फूलपुर के करखियांव में सुबह लगभग 4.30 बजे उनकी अर्टिगा कार आगे चल रही ट्रक में जा घुसी। जबरदस्त टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और शव उसी में फंसे रह गए। हादसे की जानकारी पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे लोगो के शव निकालने की कोशिश की। लेकिन वे आसानी से शव नहीं निकल पाए। जिसके पश्चात लोहे की राड से दरवाजे को तोड़कर और कार के पार्ट्स काटकर कार सवार सभी नौ लोगों को निकाला गया। जिनमे आठ की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक बच्चा घायल अवस्था में था।  जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों में पीलीभीत के थाना माधोटांडा स्थित रुद्रपुर निवासी विपिन यादव (28) इनकी मां गंगा यादव, रुद्रपुर के ही महेंद्र वर्मा (35) और इनकी पत्नी चंद्रकली (32) महेंद्र वर्मा के भाई दामोदर वर्मा (32), दामोदर की पत्नी निर्मला देवी (28) के साथ ही माधोटांडा के धरमगदपुर निवासी राजेंद्र यादव तथा ड्राइवर अमन निवासी पिपरिया दुलई, थाना पूरनपुर की मौत हुई है। पूरी कार में केवल दामोदर का 5 साल का बेटा शांति स्वरूप जीवित बचा हुई। उसे घायल अवस्था में वाराणसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। CM योगी ने जनपद वाराणसी में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख प्रकट किया है। CM ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply