संवाददाता: जावेद खान
मेरठ: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी पाकर घटनास्थल पर पहुंचे मृतका के परिजनो ने विवाहिता के ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले के अली नगर की रहने वाली मंतशा पुत्री शमशाद की शादी करीब दो वर्ष पूर्व लिसाड़ी गेट के सद्दीक नगर निवासी आदिल पुत्र आस मोहम्मद के साथ हुई थी। मंतशा ने एक वर्ष पूर्व एक बेटे को जन्म दिया। इसके पश्चात परिवार वालों से अनबन के चलते आदिल पत्नी मंतशा को लेकर समर गार्डन निवासी अनीस मलिक के मकान की दूसरी मंजिल पर किराए पर रहने लगे।
आदिल के अनुसार मंतशा मंगलवार को कपड़े धो रही थी इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर मृतक महिला के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाकर जमकर हंगामा कर दिया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मृतका के परिवार वालों को समझकर शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।