धूमधाम से निकाली गई श्रीरामलीला झंडा यात्रा

Manoj Kumar
1 Min Read
#image_title
श्रीरामलीला झंडा यात्रा

कैराना : श्रीरामलीला महोत्सव के उपलक्ष्य में कैराना में धूमधाम के साथ प्रतिवर्ष की भांति श्रीरामलीला झंडा यात्रा निकाली गई। इस से पूर्व विशेष पूजा अर्चना की गई।

गुरुवार को नगर में स्थित गौशाला भवन में श्रीरामलीला महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीरामलीला कमेटी द्वारा झंडा यात्रा निकालने से पूर्व विशेष पूजा अर्चना की गई। वही रामलीला का झंडा निकालने से पूर्व कमेटी के सदस्यों ने मंदिर में पहुँच कर झंडे को तिलक कर पूजा कर नगर में यात्रा निकाली गई। झंडा यात्रा ढोल के साथ उत्साह से निकाली गई।

गौशाला रोड, मुख्य चौक बाजार व जोड़वा कुआं आदि से होते हुए माता बाला सुंदरी के मंदिर पर जाकर संपन्न हुई। श्री रामलीला का झंडा रामलीला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मोहन लाल आर्य ने घोड़े पर बैठक नगर में निकाला। बताया जाता है कि श्रीरामलीला महोत्सव के प्रारंभ होने से पूर्व आए साल श्रीरामलीला कमेटी की ओर से श्रीरामलीला की झंड़ा यात्रा निकाली जाती है। इसके उपरांत श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ विधिवत कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। एडवोकेट एवं सभासद शगुन मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि परमिशन के अनुरूप आयोजन किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply