मेरठ: किला परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम अगवानपुर स्थित शिव मंदिर में शनिवार की रात शरारती तत्वों ने भगवान गणेश जी, नंदी, और हनुमान की मूर्ति को खंडित कर दिया। रविवार की सुबह जब मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे पुजारी हरिदत्त शर्मा ने मूर्ति खंडित देखी तो उन्होंने ग्रामीणों को सूचना दी। जिस पर ग्रामीण मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए। मंदिर में मूर्ति खंडित होने की जानकारी पर हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र फौजी कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और मूर्ति खंडित करने के कृत्य की जमकर भर्त्सना करते हुए हंगामा किया।
घटना की जानकारी पर आनन फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची। हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष ने महेंद्र फौजी ने पुलिस प्रशासन के सामने शरारती तत्व के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की मांग रखते हुए मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने की भी मांग की। उन्होंने किला परीक्षित गढ़ थाना प्रभारी चमन प्रकाश शर्मा से कहा शीघ्र ही खंडित मूर्तियों को गंगा में विसर्जन कर विधि विधान से नई मूर्तियां स्थापित की जाए।
इस मामले में ग्राम प्रधान नूरउल्ला ने कहा कि शरारती तत्व के लोगों उन पर पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करें तथा ग्रामीणों से अपील की की गांव में शांति व भाईचारा बनाए रखें। घटना के बाद क्षेत्र के लोगो में रोष है।