UP: लखनऊ की रेलवे कॉलोनी में मकान ढहा, मलबे में दबकर एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title

Lucknow: उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली रेलवे कॉलोनी में देर रात एक मकान की छत ढह गई, जिससे पांच लोगों की दब जाने से मौत हो गई। सुबह सफाईकर्मियों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। टीम ने मलबा हटाकर पांच लोगों को बाहर निकला और उन्हें इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और सुबह लोगों का तांता लग गया जिसे संभालने के लिए अतिरिक्त पुलिस बुलानी पड़ी। हादसे पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुःख जताते हुए अधिकारियों को  त्वरित राहत कार्य के निर्देश दिए हैं।

बताया गया की मृतक सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे में थे उनकी मृत्यु के पश्चात उनकी मां का भी निधन हो गया। सतीश चंद्र को अनुकंपा पर नौकरी मिलने की उम्मीद थी। सतीश अपने परिवार के साथ उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में रहते थे। इस कालोनी में करीब 200 परिवार रहते हैं। सतीश के भाई अमित भी रेलवे में नौकरी करते है। कॉलोनी के ज्यादातर मकान जर्जर हैं और कंडम घोषित किए जा चुके हैं।

शुक्रवार रात में सतीश के माकन की छत भर भराकर गिर गई जिसमे सतीश चंद्र (40), सरोजनी देवी (35), हर्षित (13), हर्षिता (10) और अंश (5) की मौत हो गई। एक ही परिवार के 5 लोगो की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। डीसीपी पूर्व हृदेश कुमार ने बताया कि पुरानी रेलवे कॉलोनी में घर की छत ढह गई। परिवार के पांच लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों से वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि रेलवे का यह मकान काफी पुराना था। अन्य कोई व्यक्ति इसमें फंसा ना हो। इस कारण मलबे को तुरंत हटाया जा रहा है। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार के शेष परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply