Meerut: मेरठ में तारीख पर गए आंवला के कैदी के फरार होने पर एसएसपी बरेली ने पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मेरठ के एसएसपी की जांच रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। आंवला के फूटा दरवाजा निवासी काले पुत्र आबिद एनडीपीएस एक्ट के मामले में बरेली जिला जेल में बंद था।
तबीयत खराब होने पर उसे मेरठ के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रेफर किया गया था। वहां से वह पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सोमवार सुबह आठ बजे हथकड़ी खोलकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। वहां की पुलिस रिपोर्ट दर्ज करके काले की तलाश में दबिश दे रही है। एक टीम बरेली भी भेजी गई है।
मेरठ एसएसपी की रिपोर्ट पर बरेली पुलिस लाइन में तैनात हेड कांस्टेबल खेम सिंह, कांस्टेबल युसुफ, राहुल कुमार, आकाश व सुधांशु यादव को एसएसपी बरेली सुशील चंद्रभान ने निलंबित कर दिया। नौ सितंबर को ये लोग बंदी को लेकर रवाना हुए थे। इसके बाद इन्होंने बंदी काले की अभिरक्षा में घोर लापरवाही बरती। इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए हैं।