हापुड़: चोरी करके भाग रहे चोर की 11 हजार वोल्ट की लाइन से टकराकर मौत, चुराया हुआ सामान बरामद

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा

घटना की जांच करती पुलिस

उत्तर प्रदेश: हापुड़ जिले के धौलाना थाना क्षेत्र के शेखपुर खिचरा की नियाज कालोनी में शनिवार रात चोरी करके भाग रहे चोर की छत के ऊपर गुजर रही एचटी लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के पास चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। जेब में मिली आईडी से उसकी पहचान इब्रहिम पुत्र अफसर मोहल्ला भद्रान गांव देहरा के रूप में हुई है। मृतक इब्राहिम पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है।

जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव रझैटी निवासी जावेद पिछले सात साल से गांव शेखपुर खिचरा की नियाज कालोनी में अपना मकान बनाकर पत्नी और बच्चे के साथ रहता है। वह यूपीएससी स्थित एक फैक्टरी में एक ट्रांसपोर्टर के यहां ड्राइवर है। जावेद ने बताया कि शनिवार रात में वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ मकान के एक हिस्से में बने कमरे में सोया था।

सुबह करीब छह बजे उसकी पत्नी शमां परवीन की आंख खुली तो उसने देखा कि कमरे के दरवाजे खुले हैं। सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद वह मकान की छत पर गई तो देखा कि एक युवक वहां पड़ा है। घबराई पत्नी नीचे आई और उसे जगाया और सारी घटना के बारे में बताया। जावेद ने छत पर जाकर देखा कि एक युवक मृत अवस्था में पड़ा है। उसने पुलिस को सूचना दी। 

 मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चार मोबाइल, घड़ी, सोने और चांदी के आभूषण, 25 सौ रुपए और एक आईडी बरामद हुई है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार बिष्ट ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। आशंका है कि भागते समय करंट लगने से उसकी मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट होगा।






Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply