UP: लखीमपुर खीरी में तेज धमाके के साथ धराशाई हुआ पूरा मकान, मां-बेटे की मौत, पांच लोग घायल

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title

उत्तर प्रदेश: शुक्रवार सुबह को लखीमपुर खीरी के जंगबहादुरगंज कस्बे में एक मकान में तेज धमाका हो गया, जिससे पूरा मकान धराशायी हो गया। हादसे में परिवार के दो सदस्यों (मां-बेटे) की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घर के आसपास बंधे मवेशी भी चपेट में आ गए, जिससे दो मवेशी भी मर गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

जानकारी के मुताबिक जंगबहादुरगंज में बब्बू का मकान है। उसके मकान में शाहजहांपुर के गांव दबौरा निवासी मोहम्मद नबी (40) अपनी पत्नी हलीमा (30) और पुत्र जीशान (14) के साथ किराये पर रहता था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब छह बजे अचानक तेज धमाका हो गया, जिससे पूरा मकान जमींदोज हो गया। धमाका इतनी तेज था कि पड़ोसी के मकान का लिंटर भी गिर गया। मकान ढहने से दोनों परिवार के कई लोग मलबे में दब गए।

आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने हलीमा और उसके पुत्र जीशान को मृत घोषित कर दिया। जबकि मकान मालिक बब्बू, उसकी पत्नी पीर बानो, पुत्री अलीना, मोहम्मद नवी, और मोहम्मद शमद घायल है। इनकी हालत गंभीर बताई गई है।

परिवार वालों का कहना है कि गैस सिलिंडर लीकेज होने से हादसा हुआ है। वहीं ग्रामीण इसे संदिग्ध मान रहे हैं। मौके पर एक सिलिंडर सही मिली है। मकान में पटाखा बनाने का कार्य होने की भी चर्चा है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply