बुलन्दशहर: फूड विभाग के संरक्षण में दूध में मिलावट खोरी करने का बड़ा खेल चल रहा है। गुरुवार को इसका एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में मिलावटखोर हाईवे किनारे बने एक अहाते (बड़े घर) में दूध के टैंकरों से दूध चुराकर उसमें समरसेबल चलाकर पानी भरते दिखाई दे रहे हैं।
गुलावठी थाना क्षेत्र में हाईवे 234 पर गांव छपरावत मोड़ के निकट बने एक अहाते में लंबे समय से हाईवे से गुजरने वाले दूध के टैंकरों से दूध चुराकर उसमें केमिकल, पाउडर और पानी घोलने का गोरखधंधा चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक इसकी जानकारी फूड विभाग के संबंधित अधिकारियों को भी है। सक्षम सूत्रों का दावा है कि इस मिलावट खोरी के धंधे को गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव बरमंदपुर निवासी माफिया चला रहा है।
सूत्रों का दावा है कि माफिया विभाग के अधिकारियों को हर सप्ताह घूस पहुंचा देता हैं। जिसके एवज में इसके ठिकाने पर कोई कार्रवाई नहीं होती। संबंधित अधिकारी आंखें मूंदकर मौन बने बैठे रहते हैं। जानकारी के मुताबिक हाइवे से गुजरने वाले टैंकरों को अहाते में घुसाकर बाहर से लॉक कर दिया जाता है। उसके बाद टैंकरों से दूध निकालने का काम शुरू होता है। मिलावट खोरों के द्वारा टैंकर से जितना दूध चुराया जाता है। उसमें उतना ही केमिकल, पाउडर और पानी मिला देते हैं।
शुद्ध पीने योग्य दूध को मुनाफा कमाने के चक्कर में दूषित बनाकर टैंकर को दूध प्लांटों के लिए रवाना कर देते हैं। मिलावट खोर दूध माफिया प्रति टैंकर गाड़ी से करीब 8 से 10 कुंतल दूध चोरी कर लेते हैं। माफिया टैंकरों से चुराए गए दूध को एकत्र करके अन्य दूध की गाड़ियों में भरकर बेच देते हैं और मोटा मुनाफा कमा लेते हैं। पूरा मामले को लेकर जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह का कहना है कि उन्हें वीडियो प्राप्त हो गया है। संबंधित अधिकारियों को भेजकर मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।