New Delhi: ‘मोदी सरनेम’ मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी कर उनकी सजा पर रोक लगा दी है. इसके साथ ही राहुल गांधी की सांसद सदस्यता बहाल हाेने का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट के फैसले के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. कांग्रेस के तमाम नेता इस पर अपनी प्रतिक्रिया देकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
#WATCH | Congress workers celebrate at AICC Headquarters in Delhi after Supreme Court stayed Rahul Gandhi's conviction in 'Modi' surname remark defamation case. pic.twitter.com/6tvfFakKZt
— ANI (@ANI) August 4, 2023
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश का असर दूरगामी है. इससे न केवल राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि मतदाताओं का उन्हें चुनने का अधिकार भी प्रभावित हुआ।
मोदी सरनाम रिमार्क्स मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि चूंकि ट्रायल कोर्ट के जज ने अधिकतम सजा देने का कोई कारण नहीं बताया है, इसलिए अंतिम फैसला आने तक सजा के आदेश पर रोक लगा दी जानी चाहिए।
इस आदेश के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि चाहे कुछ भी हो जाए, मेरी ड्यूटी वही रहेगी. भारत के विचार की रक्षा करें.
Come what may, my duty remains the same.
Protect the idea of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2023