संवाददाता: भूपेंद्र वर्मा
हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत भाजपा विधायक के ड्राइवर पर गारमेंट्स व्यापारी ने मारपीट कर घायल करने के साथ पिस्टल तान कर जान से मारने की धमकी देकर जेब में रखे रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज।कराया है।
बता दें कि पिलखवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौहल्ला मठ मलियाना निवासी कपड़ा व्यापारी अतुल सिंघल की गारमेंट की दुकान है। जिसके चलते वे शनिवार की शाम पिलखुवा में छप्पन भोग पर मिठाई खरीदने के लिए गए हुए थे। पीड़ित व्यापारी का आरोप है कि इसी बीच वहां पर अपने एक साथी के साथ क्षेत्रीय भाजपा विधायक के कार ड्राइवर देवेश उर्फ देवा उनके पास पहुंचा और जमीन संबंधित बातचीत करते हुए ड्राइवर ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोप है कि ड्राइवर ने व्यापारी पर पिस्टल तानते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनकी जेब में रखे रुपए लूटकर फरार हो गया। पीड़ित व्यापारी के साथ हुई घटित घटना को लेकर व्यापारियों में खास रोष व्याप्त है। कोतवाली पहुंचे व्यापारी का पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है। वहीं इस घटना को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर केआधार पर मुकदमा पंजीकृत कर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ जांच शुरू कर दी है।