UP: बुलंदशहर में अवैध केमिकल फैक्ट्री में धमाका, 4 लोगों की मौत

Manoj Kumar
3 Min Read
#image_title
हादसे के बाद जमींजोंद हुई फैक्ट्री

उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में शुक्रवार दोपहर केमिकल बनाने वाली एक फैक्ट्री में दोपहर तेज धमाका हुआ। जिसमें चार लोगों की जान चली गई। धमाका इतना तेज था कि उसकी आवाज और उठता गुबार कई किलोमीटर तक देखा गया। धमाके से आसपास के मकानों की खिड़की और दरवाजे तक टूट गए। मृतकों के शव काफी दूर तक इधर-उधर पड़े रहे। शवों को पहचानने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच में जुट गए हैं।

जानकारी के अनुसार, जनपद बुलंदशहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के गांव ढकोली में दक्ष गार्डन के पीछे काटी जा रही कॉलोनी में बने मकान में अवैध रूप से केमिकल फैक्ट्री चल रही थी। शुक्रवार दोपहर अचानक केमिकल फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट में इमारत पूरी तरह ध्वस्त हो गई। यही नहीं, मलबे में दबने से एक 5 साल के मासूम बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गई। विस्फोट इतना भयंकर था कि 10 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। धमाके से दर्जनों मकानों के दरवाजे और खिड़कियों के शीशे टूट गए। विस्फोट के बाद डायल 112 पर हादसे की सूचना दी। जिसके बाद प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया।

हादसे की जानकारी पाकर आनन-फानन में बुलंदशहर डीएम सीपी सिंह, एसएसपी श्लोक कुमार, एएसपी अनुकृति शर्मा, राजस्व विभाग की टीम, अग्निशमन विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग की टीम, एंबुलेंस, फायर और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंची।  जिलाधिकारी सीपी सिंह ने हादसे में 4 लोगों के मरने की पुष्टि की है। प्रशासन राहत बचाव दल राहत कार्य में जुटा हुआ है।

बताया गया कि ब्लास्ट वाली केमिकल फैक्ट्री सप्लाई के लिए ऑथराइजड थी। ब्लास्ट के बाद केमिकल डीलर राजकुमार फरार है। घटनास्थल पर मिले अमेजन के रैपर पर लिखे जीएसटी नम्बर से फैक्ट्री के मालिक की पहचान हुई है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक राजकुमार के भाई प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है। राजकुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। डीएम ने ब्लास्ट की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया है। एसआईटी टीम में सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम और सीएफओ शामिल रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply