UP: बिजनौर का कुख्यात ढाई लाख का इनामी आदित्य राणा पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 5 पुलिसकर्मी भी हुए घायल

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
कुख्यात आदित्य राणा (लाल घेरे में)

उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले के कुख्यात बदमाश आदित्य राणा को पुलिस ने देर रात एनकाउंटर के बाद ढेर कर दिया है। ढाई लाख के इनामी आदित्य राणा पर विभिन्न थानों में 43 मुकदमें पंजीकृत हैं। जिनमें हत्या और लूट जैसे संगीन मामले भी शामिल हैं। इस मुठभेड़ में 5 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस के साथ राणा की स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे मुठभेड़ हुई।

गौरतलब है कि 23 अगस्त 2022 को शिवाला कलां थाने में दर्ज एक मामले की सुनवाई के लिए पुलिस आदित्य राणा को लखनऊ जेल से बिजनौर लाई थी। यहां से लौटते समय शाहजहांपुर के रेड चिली ढाबे से पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया था। इसके बाद आदित्य को प्रदेशीय माफिया घोषित करने के साथ ही उस पर ढाई लाख रुपये का इनाम कर दिया गया था। तभी से पुलिस इसकी तलाश में जुटी थी।

पुलिस के मुताबिक देर रात बिजनौर जनपद की एसओजी टीम को सूचना मिली कि आदित्य राणा और उसके साथी जनपद के बढ़ापुर मार्ग पर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं। इसके बाद बिजनौर पुलिस कप्तान नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में बिजनौर पुलिस ने आदित्य राणा और उसके साथियों को घेर लिया।

पुलिस टीम द्वारा आदित्य राणा को घेरे जाने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिस के 5 जवान घायल हो गए। इस एनकाउंटर में आदित्य राणा भी गोली लगने से घायल हो गया था। जिसको बाद में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अपनी हिरासत में लेकर बिजनौर के जिला अस्पताल में घायल अवस्था में भर्ती कराया था। जहां आदित्य राणा की मौत हो गई।

मुठभेड़ में स्योहारा थाना प्रभारी राजीव चौधरी, हमराह अजय कुमार फौजी, एसओजी इंस्पेक्टर जयवीर सिंह, सिपाही अरुण व रईस घायल हुए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply