संवाददाता: सलीम फ़ारुकी
शामली जिले के कैराना नगर में श्रीरामलीला महोत्सव के उपलक्ष्य में शिव बारात शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। हर वर्ष की भांति श्रीरामलीला महोत्सव का शुभारंभ रात्रि लगभग आठ बजे दीप प्रज्वलित कर किया जाएगा।सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा।
सोमवार को नगर के गौशाला भवन में शुभारंभ से पूर्व शाम चार बजे गौशाला भवन से ढ़ोल-नगाड़ों के साथ धूमधाम से शिव बारात शोभायात्रा निकाली गई। चौक बाजार, जोड़वा कुआं, पुराना बाजार, निर्मल चौराहा, गुंबद, मुख्यमार्ग में से होते हुए शोभायात्रा पुनः गौशाला भवन में संपन्न हुई। जिसमें शंकर भगवान नंदीगण, शंकर भगवान के बाराती शुक्र शनिचर, ब्रह्मा, विष्णु लक्ष्मी की आकर्षक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।
इस दौरान डीजे की धुन पर युवा खूब थिरकते नजर आए। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस व पीएसी बल तैनात रहा इस दौरान मुख्य रूप से ड़ा रामकुमार गुप्ता, मनोज मित्तल, विजय नारायण,राकेश गर्ग, राजेश नामदेव, अतुल गर्ग, सुशील सिंघल,आशु गर्ग,जयपाल कश्यप एडवोकेट, रामावतार मित्तल,प्रभात गोयल, डिंपल अग्रवाल, मोहन लाल आर्य, शिवम गोयल, अरविंद मित्तल,अभिषेक गोयल, आशु सिंघल, अनमोल वर्मा, शिवम, सोनू कश्यप, सागर मित्तल, ऋषिपाल व आशीष आदि मौजूद रहे।