संवाददाता: सलीम फारूकी
उत्तर प्रदेश: सहारनपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली के नदी में गिरने की घटना में पांच और शव बरामद हुए हैं। जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। सहारनपुर एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि अभी पांच शव और मिले हैं। मृतकों की संख्या नौ हो गई है। एक युवक अभी लापता हैं, जिसकी NDRF टीम द्वारा तलाश की जा रही है।
आपको बता दें कि सहारनपुर के थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव बालावाली उर्फ बालेली गांव से बॉगड़ जाने से पूर्व बुधवार की शाम ग्रामीण ट्रैक्टर-ट्राली से रिश्तेदारी में गांव रंडौल जा रहे थे। बताया गया कि श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली देहात जैसे ही कोतवाली क्षेत्र में गांव बोदंकी के पास पहुंचे तो बरसात की वजह से ढ़मोला नदी के रपटे पर तेज बहाव के कारण ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे के समय चार श्रद्धालुओं मंगलेश (55), उसकी पाेती आदिति (3), टीना (13), और सुलोचना (58) की मौके पर मौत हो गई थी।
गुरुवार को नदी से पांच श्रद्धालुओं के शव बरामद हुए हैं। जिनकी पहचान बालेली निवासी किरण (35) पत्नी धर्मवीर, एकता (14) पुत्री धर्मवीर, अक्षय कुमार (22) पुत्र महिपाल, नीतीश कुमार ( 7 ) पुत्र राहुल, तथा कामनी उर्फ मिस्टी (8) पुत्री पवन कुमार के शव नदी से मिले है। जबकि एक युवक सौरभ पुत्र धर्मवीर अभी लापता है, जिसकी तलाश जारी है। उधर इस हादसे के बाद बालावाली गांव में कोहराम मचा है। पूरा गांव शोक में डूबा है। लोगों के घर चूल्हा तक नहीं जला।