पंजाब के बठिंडा जिले में स्थित मिल्ट्री स्टेशन पर सुबह करीब 4.30 बजे फायरिंग हुई है। इस फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई है। अभी यह साफ नहीं है कि मारे गए लोग जवान हैं या आम नागरिक हैं। आर्मी ने अभी तक इसे आतंकी हमला नहीं बताया है। लेकिन इस आशंका से इनकार भी नहीं किया है।
हमले के बाद क्विक रिएक्शन टीम मौके पर मौजूद है। टीम ने पूरे इलाके को घेर कर सील कर दिया गया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। आर्मी की तरफ से अभी कोई अपडेट जारी नही हुआ है जिसकी वजह से अधिक जानकारी नही मिल पाई है।