उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर जिला स्थित बुढ़ाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्ते की मामी और उसके भांजे ने शुक्रवार को 15 मिनट के अंतराल पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। दिनभर दोनों का उपचार चलता रहा लेकिन देर शाम दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था और दोनों शादी की जिद पर अड़े थे, जिसका परिजन विरोध कर रहे थे। जिसके बाद दोनों ने यह कदम उठाया। दोनो की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बवाना निवासी शिब्बू नायक की 20 वर्षीया पुत्री शिवानी का शिब्बू के दामाद का 23 वर्षीय भांजे गगन के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। गगन होली से पहले शिवानी के घर होली खेलने आया हुआ था। होली खेलने के बाद भी वह वहीं पर रह रहा था। शुक्रवार को शिवानी के परिजनों के फटकारने पर गगन ने अचानक जहर खा लिया। उसके बाद शिब्बू और उसके परिजन आनन-फानन में गंभीर हालत में गगन को लेकर बुढ़ाना स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे।
बताया गया कि गगन का उपचार चल ही रहा था तभी खबर आई कि उसकी प्रेमिका शिवानी ने भी जहर खा लिया। तुरंत ही उसको भी इसी अस्पताल में लाया गया। जिसके बाद गंभीर अवस्था में गगन ने दम तोड़ दिया। गगन की मौत के 15 मिनट बाद ही उसकी प्रेमिका की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही बुढ़ाना कोतवाल बृजेश कुमार शर्मा, बुढ़ाना नायब तहसीलदार बृजेश सिंह तथा थाना पुलिस भी हॉस्पिटल पहुंच गए। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए।
सीओ बुढ़ाना विनय कुमार गौतम ने बताया कि जानकारी में आया है कि दोनों के प्रेम-प्रसंग की जानकारी परिजनों को मिल गई थी। जिस पर परिजनों ने पहले गगन को फटकारा तो उसने जहर खा लिया। इससे आहत होकर उसकी प्रेमिका ने भी जहर खा लिया। उपचार के दौरान अस्पताल में दोनों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि युवक-युवती की मौत हुई है। परिजनों ने कार्रवाई से इनकार किया है।