MP: पत्रकार की गोली मारकर हत्या, 10 वर्षीय बेटे के सामने सिर में मारी गोली

Manoj Kumar
2 Min Read

मध्य प्रदेश: राजगढ़ जिले में टीवी और यूट्यूब पत्रकार सलमान अली खान की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। अस्पताल के सामने अपने 10 वर्षीय बेटे के साथ खड़े सलमान की कनपट्टी से रिवाल्वर सटाकर शूट कर दिया। सलमान की हत्या वाले स्थान से महज़ 50 कदम दूर पुलिस की गाडी पेट्रोलिंग कर रही थी। सारंगपुर में रहने वाले पत्रकार सलमान को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे विधायक जयवर्धन सिंह का करीबी माना जाता था। पुलिस के अनुसार, यह मामला आपसी रंजिश का है। पुलिस हमलावरों का पता लगा रही है।

राजगढ़ के सारंगपुर में रात 9 बजे पत्रकार सलमान अपने 10 साल के बेटे के साथ अस्पताल रोड के पास खड़े थे। तभी बाइक पर सवार होकर आए 3 अज्ञात बदमाशों ने एकाएक सलमान की कनपटी पर रिवाल्वर से गोली मारकर फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत ही सलमान के पास पहुंचे और लहू-लुहान हालत में उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, सलमान की शाहरुख़ नाम के व्यक्ति से साथ रंजिश है। पिछले साल फरवरी माह में भी सलमान और उनके भाई पर तलवार और चाक़ू से हमला किया था। एसडीओपी की गाड़ी से महज 50 कदम दूर हुई इस घटना की जांच पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर हमलावरों की पहचान कर रही है। पुलिस ने कहा है कि वह हमलवारों को जल्द पकड़ लेगी।

Share This Article