MP: BJP नेता ने पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खाकर दी जान, बेटो की बीमारी से थे परेशान

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
परिवार ने खाया जहर

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बीजेपी नेता ने अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जहर खा लिया। जहर खाने से परिवार के चारों लोगों की मौत हो गई है। बताया गया कि बीजेपी नेता संजीव मिश्रा अपने दो बेटों की लाइलाज बीमारी से परेशान थे। उनके बेटे ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी नाम बीमारी की वजह परेशान थे। गुरुवार की शाम को उन्होंने अपनी पत्नी और दो बेटों सहित खुद भी सल्फास खा लिया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है।

भाजपा के विदिशा मंडल चीफ सुरेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विदिशा के बंटी नगर इलाके में रहने वाले संजीव मिश्रा वर्तमान में बीजेपी विदिशा नगर मंडल के उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद भी रह चुके थे। गुरुवार शाम करीब 6 बजे संजीव मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी थी जिसमे उसमे उन्होंने कहा था कि दुश्मन के बच्चों को भी ईश्वर ये ड्यूशेन मस्कुलर डिस्ट्राफी (DMD) बीमारी न दे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट देखने के बाद जब संजीव मिश्रा के परिचित उनके घर पहुंचे तो   उनको संजीव, उनकी पत्नी नीलम मिश्रा और दो बेटों अनमोल और सार्थक को बेहोशी की हालत में पाया। बेहोशी की हालत में इन सभी को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया।

विदिशा के डीएम उमाशंकर भार्गव ने कहा कि संजीव मिश्रा के दोनों बेटों को डीएमडी नामक आनुवांशिक बीमारी थी, इसका कोई इलाज नहीं है। मौके से बरामद हुए सुसाइड नोट में संजीव मिश्रा ने लिखा कि अपने बच्चों को वह नहीं बचा पा रहे हैं, इस वजह से अब वह जीवित रहना नहीं चाहते हैं। एडिशनल एसपी समीर यादव ने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply