जलजले से तबाही: अब तक 4300 से ज्यादा मौतें, 17 हजार घायल, हजारों अभी भी मलबे में दबे

Manoj Kumar
2 Min Read
#image_title
तबाही का मंजर

तुर्किये और सीरिया में सोमवार को आए भूकंप ने तबाही मचा दी है। 24 घंटे बाद भी लाशें मिलने का सिलसिला जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्किये में 2921 लोगों की जान जा चुकी है और 15 हजार से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, सीरिया में 1444 लोग मारे गए और 2 हजार से ज्यादा जख्मी हैं।अभी भी बिल्डिंगों के मलबों के नीचे जिंदगियां तलाशी जा रही हैं। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं, जो मिल रहे हैं, उनकी हालात देख रेस्क्यू टीम के हाथ कांप जा रहे हैं। दोनों देशों में हजारों इमारतें ढह गईं, जिनके मलबे तले दबकर बड़ी संख्या में लोगों की जान गई।

आपको बता दें कि सोमवार सुबह करीब चार बजे (तुर्किये के वक्त के मुताबिक)(7.8) और दूसरा करीब 10 बजे (7.6) और तीसरा दोपहर 3 बजे (6.0)। इसके अलावा 243 आफ्टर शॉक्स दर्ज किए गए। इनकी तीव्रता 4 से 5 रही। भूकंप के 3 बड़े झटकों के बाद तुर्किये और सीरिया में हालात बदतर हो गए हैं। तुर्किये के 10 से ज्यादा प्रांतों में भारी तबाही हुई है। यहां 6217 से ज्यादा इमारतें धराशायी हो गई हैं। तुर्किये के वाइस प्रेसिडेंट फुआत ओक्ते ने बताया कि 10 शहरों में इमरजेंसी और रेड अलर्ट जारी किया गया है। सभी स्कूल-कॉलेज एक हफ्ते बंद रहेंगे। फिलहाल, 200 फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

सीरिया में भी भूकंप की वजह से ऐसे ही हालात हैं। यहां भूकंप प्रभावित कई इलाके विद्रोहियों के कब्जे में हैं जिसकी वजह से तबाही का सटीक आंकड़ा मिलना मुश्किल हो रहा है। सीरियाई सरकार की एजेंसी सना ने बताया है कि अलेप्पो शहर में कई ऐतिहासिक इमारतों को नुकसान पहुंचा है। UN के प्रवक्ता के स्टीफन दुजारिक के मुताबिक नॉर्थ वेस्ट सीरिया में 224 इमारतें गिरी है। और 325 को काफी नुकसान पहुंचा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply